लखीमपुर खीरी में 18 वर्षीय छात्रा की बलात्कार के बाद हत्या प्रकरण का 24 घंटे में अनावरण

> दिलशाद पुत्र साजिद निवासी क़स्बा बेहजम थाना नीमगांव ने कबूला जुर्म।


> आलाकत्ल रक्तरंजित चाक़ू बरामद।



लखनऊ। लखीमपुर खीरी के थाना नीमगांव क्षेत्रान्तर्गत एक लड़की का बेरहमी से बलात्कार किया गया और उसे चाक़ू से मौत के घाट उतार दिया गया। टेलर का काम करने वाले मोहम्मद दिलशाद ने एक दलित हिन्दू लड़की को मौत के घाट उतारा। मोहम्मद दिलशाद क़स्बा बेहजम में चमन टेलर्स में टेलर का काम करता था जहाँ लड़की आई थी, लड़की अक्सर इसकी दूकान पर आती और कपड़े सिलवाती थी। मोहम्मद दिलशाद ने लड़की को फंसाया, एक बार दलित लड़की फंस गयी तो मोहम्मद दिलशाद जिहाद पर उतर आया और उसने दलित लड़की को धर्मांतरण के लिए कहना शुरू कर दिया, लड़की ने तंग आकर ब्रेकअप कर लिया। इसके बाद लड़की की शादी कहीं और तय हो गयी, 24 अगस्त 2020 को मोहम्मद दिलशाद ने उसे बेहजम कस्बे में देखा तो पीछा किया तो लड़की ने कहा यहाँ नहीं कहीं एकांत में चलते हैं तब खरौचा तालाब के पास मोहम्मद दिलशाद ने दलित लड़की का बलात्कार किया, उसके बाद चाक़ू से दलित लड़की को काटकर मौत के घाट उतार दिया। जांच के बाद इसे उत्तर प्रदेश पुलिस ने दबोचा है, मृतिका की दिलशाद से रोज़ फ़ोन पर बात होती थी घटना के एक दिन पूर्व 13 बार मोबाइल फ़ोन पर बात हुई थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने पूछताछ हेतु दिलशाद को बुलाया तो उसने जुर्म कबूला है। ये शैतान तो अब जेल में है पर एक लड़की को फिर लव जिहाद का शिकार बना दिया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद लखीमपुर खीरी में एक छात्रा की दुराचार के बाद हत्या की घटना में अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ एनएसए के अन्तर्गत भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पीड़ित परिवार से धौरहरा सांसद रेखा वर्मा ने 5 लाख रुपए का चेक सौंप दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रकरण की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाएगी। दलित छात्रा रेप हत्या कांड मामले में आईजी लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह ने बेहजम चौकी इंचार्ज को निलम्बित कर दिया, सीओ मितौली की डिपार्टमेंटल जांच के आदेश दिए, साथ ही लापरवाह थाना एसएचओ मोहम्मदी निलंबित किए गए, महेवागंज चौकी इंचार्ज भी निलंबित हुए, निघासन,पलिया,भीरा थाना प्रभारियों को चेतावनी जारी की गई है।



27 अगस्त 2020 को मृतिका के परिवार को 5 लाख रुपए का चेक सौंपती धौरहरा सांसद रेखा वर्मा।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा