लोक निर्माण विभाग प्रकाशित कराए विभागीय मैगजीन : केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि विभागीय मैन्यूअल्स को संकलित कर एक पुस्तिका के रूप में उसका प्रकाशन कराया जाए, जिसमें लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम के मुख्य क्रिया कलापों के साथ - साथ समय - समय पर जारी किये गये महत्वपूर्ण शासनादेशों अथवा मैनुअल्स का समावेश किया जाए। एक जगह एक पुस्तिका के रूप में मैनुअल्स के संकलित रूप से रहने से विभाग के अलावा अन्य लोगों को भी इससे विभिन्न महत्वपूर्ण व उपयोगी जानकारियां प्राप्त हो सकेंगी। श्री मौर्य ने इसके अलावा एक सावधिक (पीरियाडिकली) मैगजीन प्रकाशित कराये जाने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि इसमें समय - समय पर जारी दिशा - निर्देशों, विभागीय क्रियाकलापों, नीतियों, उपलब्धियों आदि का विवरण अंकित किया जाए तथा विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की संचालित योजनाओं व उनका अद्यतन विवरण भी समाहित किया जाए, यही नहीं विभाग और अन्य विशेषज्ञों के सड़कों, भवनों, पुलों आदि के निर्माण के सम्बन्ध में सुझाव भी सम्मिलित किये जाएं। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं कि पुस्तिका में कम लागत में अच्छी और बेहतर सड़कें व पुल बनाने तथा नई से नई तकनीकी का इस्तेमाल करने में इन्जीनियरों व विशेषज्ञों के सुझावों एवं विचारों को समाहित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस पुस्तिका का प्रकाशन इस प्रकार से किया जाए कि वह इन्जीनियरों व विभाग के लिये एक दर्पण साबित हो।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा