लॉयंस क्लब कानपुर मंंगलम की यशस्वी एवं कर्मप्रवण टीम ने आयोजित किया वृहद मास्क वितरण कार्यक्रम
कानपुर। लायंस क्लब कानपुर मंगलम और लियो क्लब द्वारा संयुक्त रूप से एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में वृहद् मास्क वितरण हुआ। मास्क वितरण का उद्देश्य लोगों को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में गाइडलाइन्स का पालन कराना था। गुरुवार 6 अगस्त 2020 को शाम 4 बजे सिविल लाइंस स्थित मर्चेंट्स चैम्बर के कैंपस के बाहर आयोजित इस कार्यक्रम में लायंस क्लब कानपुर मंगलम के प्रशासक लायन सीए स्वदेश श्रीवास्तव, लायन दीपक शुक्ला, लायन वाई एस गर्ग, लायन देवी गर्ग, लायन चैतन्य शुक्ला व कार्यसमिति अध्यक्ष और उपाध्यक्ष लायन नीना श्रीवास्तव की देख रेख में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्रख्यात उद्योगपति डॉ सोहैब अहसान की भी भागीदारी रही। कार्यक्रम में कोरोना जागरुकता के पम्पलेट भी बांटे गए।