मंडलों से सत्यापित होकर आ रहे बूथों का पूर्ण सत्यापन करेंगे पदाधिकारी


भाजपा कार्यालय नवीन मार्केट में जिला पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष सुनील बजाज। (फोटो : अनूप अवस्थी)


कानपुर (मीडिया प्रभारी, भाजपा कानपुर उत्तर)। भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के जिला पदाधिकारियों की एक आवश्यक संगठनात्मक बैठक पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में जिलाध्यक्ष सुनील बजाज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में चल रहे बूथ सत्यापन को 14 अगस्त तक सभी मंडलों से पूर्ण कराकर क्षेत्रिय नेतृत्व को सौंपना है। बैठक में यह भी तय किया गया कि कल से भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी पार्टी कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग के अंतर्गत बैठ कर मंडलों से सत्यापित होकर आ रहे बूथों का पूर्ण सत्यापन करेंगे। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का पर्व भाजपा मुख्यालय नवीन मार्केट में 20 प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में प्रातः 8 बजे होगा जिसमें ध्वजारोहण किया जाएगा। पार्टी के द्वारा पिछले 1 माह के किये गए कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गई और आगामी कार्यक्रमों की विधिवत कार्ययोजना तय की गयी। डिजिटल ई बुक में प्रिंट मीडिया में प्रकाशित खबरों का संकलन करने की भी जिम्मेदारी भी पदाधिकारियों को सौंपी गई। बैठक की समाप्ति के पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण एवं केरल में हवाई जहाज दुर्घटना में मारे गए मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला पदाधिकारियों की बैठक का संचालन वीरेश त्रिपाठी एवं आभार सत्येंद्र नाथ पांडे ने व्यक्त किया। बैठक में मुख्य रूप से सतेंद्र नाथ पांडेय, प्रमोद त्रिपाठी, अनूप अवस्थी, जनमेजय सिंह, आशा पाल, आकाश शुक्ला, संतोष शुक्ला, धीरज बाल्मीकि, श्यामू तिवारी, विनय पटेल, अनुपम मिश्रा, राजू शर्मा, ऋचा सक्सेना रमाशंकर अग्रहरी आदि थे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा