मुख्यमंत्री ने दिवंगत पत्रकार राकेश चतुर्वेदी की पत्नी को 05 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने दैनिक जागरण, वाराणसी के दिवंगत पत्रकार श्री राकेश चतुर्वेदी की पत्नी श्रीमती उर्मिला चतुर्वेदी को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 05 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। यह जानकारी आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। ज्ञातव्य है कि राकेश चतुर्वेदी की कोरोना वायरस संक्रमित होने पर समय पर इलाज न हो पाने पर मृत्यु हो गई थी। राकेश चतुर्वेदी की 7 अगस्त को मृत्यु हुई थी जिसपर वाराणसी के डीएम ने भी शोक जताया था।