नगर पालिका गंगाघाट स्वच्छता में अव्वल
> स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में स्थान पाने पर डीएम, अध्यक्ष और ईओ सम्मानित।
> उन्नाव को देश में शामिल 4242 नगर निकायों के बीच सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार।
उन्नाव, शुक्लागंज (का उ)। राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत गंगाघाट नगर पालिका ने क्षेत्र में साफ सफाई के मामले में अच्छा प्रदर्शन किया। प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि पूरे देश में आठवें नंबर पर ये स्थिति प्राप्त की। जिस पर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से केन्द्रीय राज्य मंत्री ने वर्चुअल बैठक में सम्मानित किया। जनवरी माह में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के तहत 4242 नगरीय निकाय के बीच प्रतिभाग किया गया था। जिसमें 652 निकाय शामिल किये गये थे। इस बीच गंगाघाट नगर पालिका की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इसके साथ ही पालिका ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, नमामि गंगे बालूघाट, आनंद घाट भव्य पार्क व घाट कई वार्डों में एसएलआरएम (सॉलिड एंड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट) सेंटर, कूड़ा संग्रह केन्द्र, वॉल पेंटिंग, 9 सामुदायिक शौचालय, 2 सार्वजनिक शौचालय एवं पिंक शौचालयों का निर्माण कराने के साथ ही घर-घर कूड़ा कलेक्शन कर स्वच्छता की मिसाल पेश की। गुरुवार 20 अगस्त 2020 को जिले में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये शहरी कार्य राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, एडीएम राकेश सिंह, पालिकाध्यक्ष रंजना गुप्ता, ईओ सुनील कुमार मिश्रा, स्वच्छता प्रभारी अनूप शुक्ला, निकाय बोर्ड के प्रतिनिधि राजेश गुप्ता को सम्मानित किया।
चेयरमैन रंजना गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि गोल्डी गुप्ता व ईओ सुनील मिश्रा को नगर का नाम देश में रोशन करने पर नगर वासियों ने दी बधाई। इस दौरान भाजपा नेता केडी त्रिवेदी, सभासद प्रतिनिधि विजय पासी, सूरज साहू, आशीष त्रिपाठी समेत कई लोग उपस्थित थे।