नवचेतन महिला समिति की ओर से हस्त निर्मित सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाई गई


कानपुर l मुस्कुराए कानपुर अभियान में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं ने अपने - अपने स्तर पर आत्मनिर्भरता हेतु अपने कदम बढ़ाए हैं। सोमवार 10 अगस्त 2020 को नवचेतन महिला समिति की ओर से हस्त निर्मित सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का शुभारंभ छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुधांशु राय के द्वारा किया गया। नवचेतन महिला समिति की संस्थापिका नीतू गुप्ता ने बताया कि प्रदर्शनी में नवचेतन महिला समिति की गरीब छात्राओं द्वारा हस्त निर्मित मास्क, सैनिटाइजर, बैग, झूले, अगरबत्ती और कृष्ण जन्माष्टमी के सजावट के सामान बनाए गए हैं l समिति की मुख्य ट्रेनर ज्योति वर्मा के मार्गदर्शन में छात्राएं कार्य कर रही हैं और लोकल प्रोडक्ट के रूप में अगरबत्ती सैनिटाइजर इत्यादि का निर्माण हो रहा हैl मुख्य अतिथि डॉ सुधांशु राय ने कहा अब लोकल प्रोडक्ट की ब्रांडिंग की जरूरत है जिसके द्वारा हम शहर के लोगों को आत्मनिर्भर बना सकते हैं और जरूरतमंदों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर भावना श्रीवास्तव, अर्चना रावल, दीक्षा गुप्ता, राजकुमारी, स्मिता, सरिता, आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा