प्राधिकरण के अधिकारियों समेत कर्मचारियों की हुई कोरोना जांच, 6 की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव


कानपुर (जन संपर्क अधिकारी)। कानपुर विकास प्राधिकरण में प्राधिकरण के अधिकारियों / कर्मचारियों के कोविड - 19 रिपोर्ट धनात्मक होने के कारण कर्मचारी समन्वय संघ कानपुर के अध्यक्ष बचाऊ सिंह एवं उनके साथियों की मांग पर उपाध्यक्ष महोदय द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में प्राधिकरण परिसर स्थित अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षा-गृह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दिनांक 05.08.2020 एवं 06.08.2020 को लगभग 100 अधिकारियों / कर्मचारियों की कोविड जांच कराई गयी। जिसमें से 06 कर्मचारियों की कोविड रिपोर्ट धनात्मक पायी गयी है। उक्त के दृष्टिगत उपाध्यक्ष महोदय द्वारा प्राधिकरण कार्यालय को दिनांक 07.08.2020 को सेनेटाइज कराये जाने के पश्चात ही कार्यालय खुलने के निर्देश दिये गये हैं। दिये गये निर्देश के अनुपालन में दिनांक 07.08.2020 को प्राधिकरण कार्यालय को पूर्वान्ह 12:00 बजे तक बन्द रखकर समस्त कार्यालय एवं प्राधिकरण परिसर को सेनेटाइज कराया जायेगा एवं 12:00 बजे के पश्चात् कार्यालय खोलकर कार्य सुचारू रूप से निष्पादित किया जायेगा।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा