प्रमुख व अन्य जिला मार्गों के चैड़ीकरण हेतु धनराशि की गई अवमुक्त

> गिरीराज जी के चारों ओर वाह्य परिक्रमा मार्ग के अवशेष भाग में फोर लेन निर्माण के चालू कार्य हेतु भी धनराशि अवमुक्त की गई है।


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उप मुख्मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के अनुपालन में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में राज्य योजना के अन्तर्गत प्रमुख / अन्य जिला मार्गों के 39 चालू कार्यों पर 63 करोड़ 45 लाख 18 हजार रुपए की धनराशि अवमुक्त की गई है। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा ही जनपद सम्भल में सम्भल तहसील मुख्यालय की शहरी आबादी हेतु बाईपास के निर्माण के चालू कार्य हेतु, लखनऊ शहर में तुलसीदास मार्ग पर हैदरगंज तिराहे से मीना बेकरी से पूर्व तक दो लेन फ्लाईओवर निर्माण् के चालू कार्य हेतु तथा जनपद मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा में तीर्थयात्रियों की सुविधा एवं ट्रैफिक को नियंत्रित करने हेतु गिरीराज जी के चारों ओर वाह्य परिक्रमा मार्ग के अवशेष भाग एनबीजी मार्ग से मथुरा डींग मार्ग तक फोर लेन निर्माण के चालू कार्य हेतु क्रमशः 01-01 करोड़ रुपए (कुल 03 करोड़ रुपए) की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ प्र शासन लोक निर्माण अनुभाग-11 द्वारा जारी कर दिये गये हैं। पूर्वांचल विकास निधि के अन्तर्गत जनपद गोण्डा में पतिसा से भटनईयां, भरसड़ा, पाठकपुरवा, सोनहरा होते हुये पक्की सड़क तक सम्पर्क मार्ग हेतु तृतीय किश्त के रूप में 01 करोड़ 28 लाख 24 हजार रुपए की धनराशि का आवंटन किया गया है। उप मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह आवंटित धनराशि के व्यय के बारें में जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा