प्रथम पुण्यतिथि पर श्रीमती सुषमा स्वराज को किया याद


कानपुर। भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज की प्रथम पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर उत्तर ने पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में सुषमा जी के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने कहा कि सुषमा जी को लोग आज भी एक ऐसे नेता के तौर पर याद करते हैं जिन्होंने केंद्रीय विदेश मंत्री रहते हुए ना जाने कितने जरूरतमंदों की मदद की फिर चाहे कहीं विदेश में फंसे भारतीय हों या भारत में अपने बच्चे के इलाज के लिए वीजा मांग रहे पाकिस्तानी। मुश्किल में फंसे लोगों के लिए सुषमा जी मसीहा बन गई थीं। अटल जी के मंत्रिमंडल से लेकर मोदी जी के मंत्रिमंडल तक श्रीमती सुषमा स्वराज ने अपने विभाग के दायित्वों का पालन राष्ट्रहित में करते हुए अपने जीवन पर्यंत देश की सेवा एवं मानव कल्याण में समर्पित की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संतोष शुक्ला ने किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले प्रमुख लोगों में अवधेश सोनकर, वीरेश त्रिपाठी, अनुपम मिश्रा, राजू शर्मा, कृष्णकांत जायसवाल, आदि उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा