राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित होने के प्रकरण की एसटीएफ से जांच के आदेश


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कल स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाने के प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए इस मामले की जांच एसटीएफ से कराने के आदेश दिये हैं। उन्होंने जांच को 03 दिन में पूरा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। ज्ञातव्य है कि कल घटित हुए इस प्रकरण के सम्बन्ध में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री  श्रीकान्त शर्मा द्वारा आज मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर इस मामले की जानकारी देते हुए मामले की जांच यूपी एसटीएफ से कराने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने पत्र में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि विभागीय अधिकारियों के अनुसार यह घटना स्मार्ट मीटर कण्ट्रोल सिस्टम में त्रुटिपूर्ण कमाण्ड देने से स्मार्ट मीटरों के ऑटो डिस्कनेक्ट हो जाने के कारण हुई। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बुधवार को स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी के कारण लाखों घरों में कई घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित होने के प्रकरण की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) से जांच के आदेश दिये हैं।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा