रविन्द्र पल्ली काली बाड़ी टेम्पल ट्रस्ट प्रबन्ध समिति ने कोविड-19 उन्मूलन हेतु नगर विकास मंत्री को 1,01,101 रुपये का सौंपा चेक 


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। रविन्द्र पल्ली काली बाड़ी टेम्पल ट्रस्ट प्रबन्ध समिति ने कोविड - 19 महामारी के उन्मूलन के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में बुधवार 19 अगस्त 2020 को प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन को  1,01,101 रुपये (एक लाख एक हजार एक सौ एक रुपये) का चेक सौंपा। इस अवसर पर श्री टण्डन ने कहा कि यह वैश्विक आपदा है उ प्र सरकार इस महामारी से बचाव के लिए हर संभव उपाय कर रही है। इस कार्य में काली बाड़ी टेम्पल ट्रस्ट का आर्थिक योगदान एक सराहनीय कदम है। उन्होंने ट्रस्ट के पदाधिकारियों को योगदान के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर  आशीष चक्रवर्ती, रंजन बनर्जी, पूर्व पार्षद अवधेश मिश्रा, सौरभ मिश्रा तथा उत्तम चटर्जी उपस्थित थे। 


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा