श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित थीं उनकी पौत्री नंदिता मिश्रा


कानपुर। भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर उत्तर जिले में रविवार 16 अगस्त 2020 को बीसवीं सदी के महामानव भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने किया। दोपहर 1:00 बजे पंडित अटल बिहारी वाजपेई की पौत्री नंदिता मिश्रा व उनके पति सुमित मिश्रा ने भी कार्यालय पर आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री श्रीमती नीलिमा कटियार ने पंडित अटल बिहारी बाजपेई के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल जी ने जय जवान जय किसान जय विज्ञान का नारा देते हुए पोखरण परीक्षण किया था उसी को आगे बढ़ाते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जय जवान जय किसान जय विज्ञान के साथ अनुसंधान को भी जोड़ा और मंगल ग्रह पर अपनी उपस्थिति को दर्ज कराया। कानपुर नगर की महापौर प्रमिला पांडे एवं विधान परिषद के सदस्य अरुण पाठक में भी पंडित अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि जब तक यह दुनिया रहेगी श्रद्धेय अटल जी का नाम भी उनके किए गए कार्यों के आधार पर जीवंत रहेगा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात पार्टी कार्यालय के नीचे उनकी पौत्री नंदिता मिश्रा के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए भोजन के पैकेट भी वितरित किए गए। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र नाथ पांडे, अनूप अवस्थी, वीरेश त्रिपाठी, संतोष शुक्ला, रंजीत भदौरिया, राजू शर्मा, रिचा सक्सैना, सुनील जायसवाल, प्रमोद विश्वकर्मा, गौरव पाण्डेय, आदि पदाधिकारियों ने अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा