श्रीमती कमल रानी वरुण के आकस्मिक निधन पर मंत्रिपरिषद की बैठक में शोक प्रस्ताव पारित

> श्रीमती वरुण के निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए मंत्रिपरिषद की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।




उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी अपने लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर मा. प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण जी के आकस्मिक निधन पर मंत्रिपरिषद के सहयोगियों एवं अधिकारियों के साथ मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए। (फोटो : मुख्यमंत्री सूचना परिसर)


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में रविवार 2 अगस्त को सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण के आकस्मिक निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया गया। पारित प्रस्ताव में श्रीमती वरुण के निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए मंत्रिपरिषद की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। मंत्रिपरिषद द्वारा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा उनके शोक संतप्त परिजनों को इस दुःखद अवसर पर संबल एवं शक्ति प्रदान करने की कामना भी की गयी। पारित प्रस्ताव में कहा गया कि श्रीमती वरुण ने एक मंत्री के रूप में विभागीय कार्यों के कुशलतापूर्वक निर्वहन में सराहनीय योगदान दिया। एक जनप्रतिनिधि के रूप में उन्होंने जन आकांक्षाओं का सदैव सम्मान रखा। उनका निधन समाज व सरकार के लिए अपूरणीय क्षति है। ज्ञातव्य है कि आज प्रातः श्रीमती कमल रानी वरुण का एसजीपीजीआई में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। वे घाटमपुर, कानपुर नगर से विधायक थीं। इससे पूर्व श्रीमती वरुण 11वीं व 12वीं लोक सभा की सदस्य थीं।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा