तीन मंडलों पर बूथ सत्यापन का काम पूर्ण
कानपुर। भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर उत्तर जिले के बूथ सत्यापन का कार्य जिला स्तर पर मंडलों से आई बूथों की रिपोर्ट का सत्यापन बहुत तीव्र गति से शुरू किया जा चुका है। मंगलवार 11 अगस्त 2020 को जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने पार्टी कार्यालय में चल रहे बूथ सत्यापन कार्य का अवलोकन करते हुए कहा कि मंडलों से बूथ समितियां सत्यापित होकर आ रही हैं जिन पर जिले के पदाधिकारी रोज 2:00 बजे से 6:00 बजे तक हर समिति को पुनः सत्यापित करते हैं जिस पर संतुष्ट होने पर वह सत्यापित माना जाता है। इस कार्य में 10 से 12 पदाधिकारी रोज लगकर कार्य कर रहे हैं। सत्यापन प्रभारी वीरेश त्रिपाठी के अनुसार तीन मंडलों पर सत्यापन का काम पूर्ण हो चुका है सत्यापन करने वालों में रंजीत भदौरिया, विजय पटेल, रिचा सक्सैना, राजू शर्मा, रमा शंकर अग्रहरी, श्यामू तिवारी, संतोष शुक्ला, सुनील जैसवाल, सचिन शुक्ला, दीपक चौहान, आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी लगे हैं। जिला सत्यापन के बाद समितियां क्षेत्र के सत्यापन को भेज दी जाएगी। प्रदेश कार्यालय में सत्यापित होगी।