थाना नौबस्ता में अधिवक्ताओं के विरुद्ध पंजीकृत मुक़दमे के विरोध में अधिवक्ता आज हड़ताल पर
कानपुर। कानपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री कपिल दीप सचान ने जनपद न्यायाधीश महोदय को पत्र लिख कर निवेदन किया है कि कानपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सदस्य सुशील कुमार सिंह उर्फ सागर यादव एडवोकेट व प्रियंका यादव एडवोकेट के विरुद्ध थाना नौबस्ता की पुलिस द्वारा झूठे एवं मनगढंत तरीके से दिनांक 14.08.2020 को मुकदमा पंजीकृत किया गया है। कानपुर बार एसोसिएशन एवं दि लायर्स एसोसिएशन के संयुक्त निर्णयानुसार दिनांक 28.08.2020 को कानपुर के समस्त अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहेगें।