उप मुख्यमंत्री ने देशवासियों को जन्माष्टमी की दी शुभकामनाएं
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जन्माष्टमी के पुनीत व पावन त्योहार पर देश व प्रदेश वासियों को अपनी मंगलमय हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी है। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा है कि भगवान श्री कृष्ण के गीता में दिए गए उपदेश उनके आदर्श, उनके कर्मयोग का ज्ञान आज भी प्रासंगिक हैं। भगवान श्रीकृष्ण का पूरा जीवन ही एक संदेश है। हम सबको उनके जीवन मूल्यों और आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने देश व प्रदेश वासियों से अपील की है कि सभी लोग प्रेम, सौहार्द व आपसी भाईचारे की भावना और हर्षोल्लास के साथ भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी का त्यौहार मनाएं लेकिन कोरोना के दृष्टिगत कोई सामूहिक आयोजन न करें और निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।