उप मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के निधन पर व्यक्त किया गहरा शोक
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री मौर्य ने श्री चेतन चौहान को अश्रुपूर्ण, भावपूर्ण व आत्मिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि हमने अपनी मंत्री परिषद का ऐसा साथी खोया है, जिसकी पूर्ति हो पाना बहुत मुश्किल है। श्री मौर्य ने कहा है कि वे सरल, सहज, ओजस्वी वक्ता और करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे। उनके निधन से क्रिकेट जगत एवं राजनीतिक क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति हुई है। श्री मौर्य ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उनके परिजनों, शुभचिंतकों व समर्थक को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।