उत्तर प्रदेश से राज्य सभा सदस्य हेतु जय प्रकाश निषाद निर्विरोध निर्वाचित


17 अगस्त 2020 को विधान सभा के टंडन हॉल में जय प्रकाश निषाद को प्रमाण पत्र सौंपते विधान सभा निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे। 


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। राज्य सभा में उत्तर प्रदेश की रिक्त हुई एक सीट पर हुये उपचुनाव में  सोमवार 17 अगस्त 2020 को जय प्रकाश निषाद को निर्विरोध रूप से निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव अधिकारी एवं विशेष सचिव विधान सभा बृज भूषण दुबे ने आज विधान सभा स्थित टण्डन हाल में जय प्रकाश निषाद को राज्य सभा निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंपा। चुनाव अधिकारी बृज भूषण दुबे ने बताया कि वेनी प्रसाद वर्मा के निधन के उपरान्त राज्य सभा में उत्तर प्रदेश की रिक्त हुई एक सीट हेतु निर्वाचन के लिए नाम वापसी की 17 अगस्त अपराह्न 03:00 बजे तक अन्तिम तिथि थी। अन्तिम तिथि तक कोई अन्य उम्मीदवार न होने के कारण श्री निषाद को निर्विरोध रूप से निवार्चित घोषित कर दिया गया है।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा