विद्यार्थी विदेश जाने से घबराएं नहीं, उन्हें और उनके माता-पिता को भारत में सर्वश्रेष्ठ कंसर्ज सेवाएं प्रदान की जाएंगी

> ले रोशे ने पुरस्कृत लक्ज़री कंसर्ज़ और लाइफस्टाइल मैनेजमेंट सेवा कम्पनी क्विंटएसेंशियली इंडिया से साझेदारी की।


> साझेदारी के तहत भारतीय विद्यार्थियों को विदेश यात्रा में मदद दी जाएगी।


> हमारा लक्ष्य भारतीय विद्यार्थियों को उनकी विदेश यात्रा में सटीक सहायता प्रदान करना है : सीईओ, क्विंट एसेंशियली इंडिया


कानपुर, 13 अगस्त 2020। आज की परिस्थिति में भारत के विद्यार्थी विदेश जाने से डर रहे हैं जो लाज़मी है। इसलिए उनकी ज़रूरतों को पूरा करने हेतु ले रोशे ने पुरस्कृत लक्ज़री कंसर्ज़ और लाइफस्टाइल मैनेजमेंट सेवा कम्पनी क्विंटएसेंशियली इंडिया से अनोखी साझेदारी की है। ले रोशे इसके तहत निजी क्विंट एसेंशियली अकाउंट मैनेजरों को निःशुल्क सुविधा देती है जिससे विद्यार्थियों को इस साल अक्तूबर के दाखिले के लिए स्विट्जरलैंड यात्रा में मदद मिलेगी। इसके तहत उन्हें व्यक्तिगत सर्विस पैक दिया जाएगा जिसमें फ्लाईट की बुकिंग, एयरपोर्ट ट्रांस्फर, एयरपोर्ट पर संपर्क और स्वागत के साथ-साथ फास्ट ट्रैक चेकिंग और इमाइग्रेशन, वीआईपी लाउंज़ में प्रवेश और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण पैक भी दिया जाएगा। क्विंटएसेंशियली इंडिया की स्थापना बतौर प्राइवेट मेंबर्स क्लब 2000 में की गई। एक लंबे सफर के साथ आज यह लक्ज़री और सहायता सेवा की प्रतिष्ठित कम्पनी और इस क्षेत्र की प्रमुख आवाज़ बन गई है। यादगार आयोजनों से लेकर लक्ज़री ट्रैवेल, काॅर्पोरेट सेवाओं, ग्लोबल कस्टमर लाॅयल्टी प्रोग्राम और बहुत कुछ के साथ क्विंट एसेंशियली के लिए पूरी दुनया में मशहूर ले रोशे से यह साझेदारी गर्व की बात है और इसके तहत भारतीय विद्यार्थियों को विदेश यात्रा में मदद दी जाएगी। सुश्री मिष्ठी बोस, सीईओ, क्विंट एसेंशियली इंडिया ने कहा कि ले रोशे से साझेदारी निस्संदेह हमारे लिए बड़ा सम्मान है। यह दुनिया के प्रमुख हॉस्पिटैलिटी संस्थानों में से एक है। हमारा मानना है कि हमारे ब्राण्ड का कार्य दर्शन ले रोशे ब्राण्ड की सोच से बिल्कुल मेल खाता है। क्विंट एसेंशियली में हम गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करते। हम तत्परता से लोगों की समस्या समाधान करते हैं और भारतीय समुदाय को हमारे ब्राण्ड पार्टनर ला रोशे के साथ जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए हम उन्हें वास्तविक, सार्थक अनुभव देते हैं और हमारा लक्ष्य भारतीय विद्यार्थियों को उनकी विदेश यात्रा में सटीक सहायता प्रदान करना है। इस करार पर बोलते हुए ले रोशे के डायरेक्टर, मार्केटिंग एवं एनरोलमेंट एड्रियन आर्टिमोव ने बताया कि हम समझ सकते हैं कि भारत के कुछ विद्यार्थी विदेश जाने से घबरा रहे हैं इसलिए हम उन्हें और उनके माता-पिता को भारत में सर्वश्रेष्ठ कंसर्ज सेवाएं देने का विश्वास दिलाते हैं। क्ंिवटएसेंशियली से करार कर हम बहुत उत्साहित हैं और हमें विश्वास है कि हम सभी विद्यार्थियों को सुखद यात्रा देने का हमारा लक्ष्य पूरा करंेगे। ले रोशे दुनिया के सबसे अच्छे हाॅस्पीटलीटी मैनेजमेंट साॅल्यूशनों में एक है और ऐसे विशिष्ट कंसर्ज सेवा कम्पनी से करार के साथ हम हमारे विद्यार्थियों को 5 स्टार हाॅस्पटलीटी का वास्तविक अनुभव देंगे। स्विट्जरलैंड की यात्रा और क्विंट एसेंशियली की कंसर्ज सेवाएं लेने के बाद विद्यार्थी कैम्पस में आराम से ले रोशे के कर्मचारी से मिलेंगे जो उन्हें संस्थान से जुड़ने और इसमें सहज हो कर आगे पढ़ाई की तैयारी में मदद करेंगे। ले रोशे साॅमेट एजुकेशन का हिस्सा है जिसमें ग्लायल इंस्टीट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेशन और इकोल डुकासे के सिस्टर स्कूल भी शामिल हैं। ले रोशे और क्विंटएसेंशियली की सेवा का विस्तार सिस्टर स्कूलों में भी होगा और ये सेवाएं आगामी वर्ष ग्लायन और डुकासे में प्रवेश के इच्च्छुक विद्यार्थियों को भी मिलेंगी।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा