15 दिवस के अन्दर शासनादेश एवं निरीक्षण की गार्डफाइलें तैयार कराना सुनिश्चित करें: सीडीओ


फर्रुखाबाद, 28 सितम्बर 2020। मुख्य सचिव, उ प्र शासन के दिनांक 28 अगस्त, 2020 के आदेश के अनुपालन में दिनांक 28-09-2020 को पूर्वान्ह 10:45 बजे कार्यालय जिला कृषि अधिकारी, फर्रुखाबाद का औचक निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेन्द्र पेंसिया ने किया। निरीक्षण के समय जिला कृषि अधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं उनके अधीनस्थ कार्यालय स्टाफ में व०स० अरुण प्रताप, क०स० शोभम शर्मा, जीपचालक रवि कुमार, कामदार राजेन्द्र प्रसाद, कामदार सुनीता देवी उपस्थित पाये गये तथा व०स० रमाकान्त यादव व व०स० मिर्जा जाहिद अली बेग को क्रमशः लखनऊ एवं कानपुर शासकीय कार्य से जाना बताया गया। कार्यालय कक्ष की सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी, परन्तु कक्ष को और व्यवस्थित करने के निर्देश दिये गये, कक्ष में जिस तरफ अल्मारियाँ रखी हुई हैं उसके ऊपर स्लेव है जिसमें पर्दा लगवाने, कक्ष में लगी ट्यूबलाइटें व तार फिटिंग व्यवस्थित कराने के निर्देश जिला कृषि अधिकारी, फर्रुखाबाद को दिये गये। कार्यालय में पटल सहायकों की अल्मारी, कुर्सी एवं मेंज व्यवस्थित पाई गयीं। कर्मचारियों की व्यक्तिगत पत्रावली, सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पासबुक, बीडिंग पंजिका मांगने पर बताया गया कि स्थापना सहायक एवं बिल सहायक शासकीय कार्य से लखनऊ / कानपुर गये हैं और अल्मारी की चाबी उनके पास है। शासनादेश एवं निरीक्षण की गार्डफाइल मांगने पर अरुण प्रताप, वरिष्ठ सहायक द्वारा बताया गया कि गार्ड फाइलें नहीं बनी हैं। जिला कृषि अधिकारी, फर्रुखाबाद को निर्देशित किया गया कि 15 दिवस के अन्दर शासनादेश एवं निरीक्षण की गार्डफाइलें तैयार कराना सुनिश्चित करें और स्थापना पटल व कैश पटल की पत्रावलियां, कर्मचारियों की जी०पी०एफ० पासबुक, सेवापुस्तिकायें एवं बीडिंग रजिस्टर को अवलोकन कर अद्यतन करायें तथा वस्तुस्थिति से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत भी करायें। जिला कृषि अधिकारी कक्ष के दरवाजे की जाली ठीक नहीं पाई गई और महान विभूतियों के चित्रण सही ढंग से दीवाल पर नहीं लगे पाये गये और बिजली का बोर्ड सही नहीं पाया गया तथा दरवाजे के सामने पुरानी अलमारी रखी हुई पायी गई जिसे तुरंत हटवाने के निर्देश दिये गये। साथ ही महान विभूतियों के चित्रण सही ढंग से लगवाने, दरवाजे की जाली बदलवाने एवं बिजली का बोर्ड सही कराने के निर्देश दिये गये। जिला कृषि अधिकारी, फर्रुखाबाद को निर्देशित किया गया कि निर्देशों का 15 दिवस में अनुपालन कर, अनुपालन आख्या मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा