आगामी दिनों में 500 बेड का डेडिकेटेड कोविड अस्पताल प्रारम्भ करने पर सहमति
लखनऊ। मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम व जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश शुक्रवार 11 सितम्बर 2020 को केजीएमयू पहुंचे और कुलपति केजीएमयू के साथ यहां पर कोविड-19 उपचार एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान क्रिटिकल केयर बेड्स की क्षमता वृद्धि को लेकर विचार विमर्श किया गया। विशेषकर उपचार के दौरान आवश्यक औषधियों की उपलब्धता, स्वच्छता इत्यादि पर भी विस्तार से समीक्षा की गई। अधिक से अधिक कोविड-19 रोगियों के उपचार हेतु आवश्यकता अनुसार पैरामेडिकल मानव संसाधन की क्षमता को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि रोगियों के उपचार में किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो। केजीएमयू कुलपति द्वारा चरणबद्ध तरीक़े से आगामी दस दिनों में 500 बेड का डेडिकेटेड कोविड अस्पताल प्रारम्भ करने पर सहमति व्यक्त की गयी, जिसमें 200 बेड क्रिटिकल केयर के होंगे। आपको बता दें कि ये बैठक इस दृष्टि से भी अहम मानी जा रही है क्यूंकि लखनऊ में आज कोरोना के 1181 नए मामले सामने आये हैं।