आरेडिका में राजभाषा पखवाड़ा के चलते प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित


रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, में दिनांक 01 सितंबर 2020 से 14 सितंबर 2020 तक राजभाषा पखवाड़ा-2020 का आयोजन किया जा रहा है। राजभाषा पखवाड़ा के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में दिनांक 07.09.2020 को आरेडिका में स्थित आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी पुस्तकालय, प्रशासनिक भवन में प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता 03 ग्रुपों में - मुंषी प्रेमचन्द्र ग्रुप, आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी ग्रुप व रामचन्द्र शुक्ल ग्रुप में आयोजित की गयी। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-मुंषी प्रेमचन्द्र ग्रुप, द्वितीय स्थान-रामचन्द्र शुक्ल ग्रुप व तृृतीय स्थान-आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी ग्रुप ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में लगभग 40 से 45 कर्मचारी सम्मिलित हुए तथा प्रतियोगिता के दौरान कोविड-19 के सभी मानदंडों जैसे कि मास्क की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेंसिग एवं सेनिटाइजेशन आदि का पूर्णतया अनुपालन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन आरेडिका के मुख्य राजभाषा अधिकारी एम के अग्रवाल एवं राजभाषा अधिकारी नीरज श्रीवास्तव कि देख-रेख में संपन्न हुआ।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा