भाजपा हमीरपुर जिलाध्यक्ष कोरोना वायरस संक्रमित
हमीरपुर। भाजपा हमीरपुर जिलाध्यक्ष बृज किशोर गुप्ता व उनका बेटा अर्जुन कोरोना वायरस संक्रमित हैं। श्री गुप्ता ने अपने फेसबुक अकाउंट से बताया कि पिछले कुछ दिनो से उनके शरीर में हरारत होने की वजह से शनिवार 19 सितम्बर 2020 को करोना की ज़ाँच कराई जिसमें वो और छोटा बेटा अर्जुन संक्रमित मिले। श्री गुप्ता ने अपील की कि गुरुवार को वो राठ क्षेत्र के दौड़ा में थे। जिनके भी सम्पर्क में वो आए हैं, सभी अपनी ज़ाँच ज़रूर कराएं। उन्होंने आगे लिखा कि सारा पार्टी का काम फ़ोन पर ही होगा। भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना कर उनके पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं।