चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने केजीएमयू कोविड अस्पताल में मरीजों से मिलकर लिया हालचाल


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रविवार 13 सितम्बर 2020 को केजीएमयू स्थित नवनिर्मित कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पीपीई किट पहनकर वहां भर्ती मरीजों से मिलकर व्यक्तिगत रूप से बातचीत की। मरीजों से बातचीत के दौरान उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में एवं उन्हें मिल रही चिकित्सीय एवं अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केजीएमयू कोविड अस्पताल में आईसीयू के 14 मरीजों सहित कुल 48 मरीजों से मिलकर उनका हालचाल लिया। इस दौरान कोविड अस्पताल के इंचार्ज डॉ अविनाश अग्रवाल भी उनके साथ मौजूद थे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत एवं मेडिकल कॉलेजों में मरीजों को दिए जा रहे चिकित्सीय सुविधाओं के संबंध में निरंतर निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने बांदा, कानपुर, लखनऊ, शाहजहांपुर, गाजियाबाद आदि जनपदों में एल-2 एवं एल-3 अस्पतालों का निरीक्षण कर अब तक कुल 185 कोरोना संक्रमित मरीजों से व्यक्तिगत रूप से मिल कर उनके स्वास्थ्य के बारे में एवं उन्हें मिल रही चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में जानकारी ले चुके हैं।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा