देवबन्द रुड़की रेल लाइन परियोजना एवं डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण के लिए सिंचाई विभाग की 04 भूमि को रेल मंत्रालय को हस्तांतरित किये जाने को मंजूरी
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में उनके सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिनमें मंत्रिपरिषद ने देवबन्द - रुड़की रेल लाइन परियोजना एवं डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण के लिए सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश की जनपद सहारनपुर, मेरठ एवं गौतमबुद्धनगर की विभिन्न कुल 04 भूमि को रेल मंत्रालय भारत सरकार को हस्तांतरित किये जाने के सम्बन्ध में निर्णय लिये हैं। देवबन्द - रुड़की रेल लाइन परियोजना के निर्माण के लिए ग्राम जटौल, विकास खण्ड नागल, तहसील देवबन्द, जनपद सहारनपुर के राजकीय नलकूप संख्या - 117 डी जी के कुल 0.114505 हेक्टेयर भूमि के कुल मूल्य वर्तमान प्रचलित सर्किल रेट 36 लाख प्रति हेक्टेयर के चार गुना अर्थात 144 लाख प्रति हेक्टेयर की दर से 16 लाख 48 हजार 872 रुपये मात्र एवं नलकूप को अन्यत्र शिफ्ट कर पुनर्निर्माण कराये जाने की लागत 29 लाख 50 हजार 400 रुपये मात्र कुल धनराशि 45 लाख 99 हजार 272 रुपये मात्र का भुगतान सिंचाई विभाग को किये जाने के उपरान्त प्रस्तावित भूमि रेल मंत्रालय को हस्तांतरित करने का निर्णय लिया है। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण के लिए राजकीय नलकूप संख्या 61 डीजी ग्राम खटौली, विकास खण्ड नांगल, तहसील देवबन्द, जिला सहारनपुर की कुल 0.07225 हेक्टेयर भूमि जिसका कुल वर्तमान प्रचलित सर्किल रेट 36 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर का कुल चार गुना अर्थात 144 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर के अनुसार आगणित धनराशि 10 लाख 40 हजार 400 रुपये मात्र एवं नलकूप की प्रतिस्थापना एवं पुनःनिर्माण की लागत 23 लाख 89 हजार रुपये मात्र, इस प्रकार कुल 34 लाख 29 हजार 400 रुपये मात्र का भुगतान सिंचाई विभाग को किये जाने के उपरान्त प्रस्तावित भूमि रेल मंत्रालय को हस्तांतरित कर दी जाए। रेलवे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण के लिए राजकीय नलकूप संख्या 81 एम जी ग्राम धसौली, विकास खण्ड रोहटा, जनपद मेरठ की 100 वर्गमीटर भूमि, मूल्य 05 लाख 40 हजार रुपये मात्र का भुगतान भूमि प्रबन्धन समिति ग्राम धसौली को किये जाने एवं राजकीय नलकूप संख्या 81 एम जी को अन्यत्र स्थापित करने के कुल 31 लाख 41 हजार 100 रुपये मात्र का भुगतान सिंचाई विभाग को किये जाने, अर्थात कुल 36 लाख 81 हजार 100 रुपये मात्र का भुगतान किये जाने के उपरान्त प्रस्तावित भूमि रेल मंत्रालय को हस्तांतरित कर दी जाए। जनपद गौतमबुद्धनगर के ग्राम गुलिस्तानपुर में स्थित सिंचाई विभाग की कुल 0.1160 हेक्टेयर भूमि का मूल्य वर्तमान प्रचलित सर्किल रेट के दो गुना 02 करोड़ 08 लाख 80 हजार रुपये मात्र का भुगतान सिंचाई विभाग को किये जाने के उपरान्त प्रस्तावित भूमि रेल मंत्रालय को हस्तांतरित कर दी जाए।