हैदराबाद को लगातार दूसरी हार, कोलकाता नाईट राइडर्स ने सात विकेट से हराया 

> शुभमन गिल ने पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन बनाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।


> कप्तान दिनेश कार्तिक का खाता नहीं खुला, कार्तिक ने डीआरएस लिया लेकिन इसका फायदा नहीं हुआ।


> हैदराबाद की तरफ से मनीष पांडेय ने आईपीएल में अपना 16वां अर्धशतक पूरा किया।



शुभमन गिल अपनी 70 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच बने इसके साथ साथ उन्हें ड्रीम 11 गेम चेंजर ऑफ़ डी मैच अवार्ड भी मिला।


अबु धाबी (वार्ता)। युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की नाबाद 70 रन की जबरदस्त पारी और उनकी इयोन मोर्गन (नाबाद 42) के साथ 92 रन की अविजित साझेदारी की मदद से कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को शनिवार को आईपीएल मुकाबले में सात विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। कोलकाता ने हैदराबाद को 20 ओवर में चार विकेट पर 142 रन पर रोकने के बाद 18 ओवर में तीन विकेट पर 145 रन बनाकर आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। कोलकाता की दो मैचों में यह पहली जीत है जबकि हैदराबाद को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। गिल और इंग्लैंड के मोर्गन ने चौथे विकेट के लिए 92 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। 21 वर्षीय गिल ने अपनी प्रतिभा को साबित करते हुए 62 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन बनाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। गिल ने मोर्गन के साथ टीम को तीन विकेट पर 53 रन की नाजुक स्थिति से उबारा। मोर्गन ने 29 गेंदों पर नाबाद 42 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए। मोर्गन ने टी नटराजन के पारी के 18वें ओवर में पांचवीं गेंद पर छक्का और छठी गेंद पर चौका लगाकर मैच समाप्त कर दिया। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने सुनील नारायण को दूसरे ओवर में ही गंवा दिया। नारायण का खाता नहीं खुला और उन्हें खलील अहमद ने आउट किया। नीतीश राणा 13 गेंदों में छह चौकों की मदद से 26 रन बनाने के बाद टीम के 43 के स्कोर पर आउट हुए। राणा को टी नटराजन ने विकेट के पीछे कैच कराया। कप्तान दिनेश कार्तिक का खाता नहीं खुला और वह लेग स्पिनर राशिद खान की गेंद पर पगबाधा हो गए। कार्तिक ने डीआरएस लिया लेकिन इसका फायदा नहीं हुआ और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। कोलकाता का तीसरा विकेट 53 के स्कोर पर गिरा। लेकिन इसके बाद गिल और मोर्गन ने हैदराबाद को कोई मौका नहीं दिया। हैदराबाद की तरफ से खलील, नटराजन और राशिद ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर तक नहीं पहुंच सकी। वार्नर ने 30 गेंदों पर 36 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया जबकि मनीष पांडेय ने आईपीएल में अपना 16वां अर्धशतक पूरा किया। पांडेय ने 38 गेंदों पर 51 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए। इस मैच में आलराउंडर विजय शंकर की जगह लाये गए रिद्धिमान साहा ने 31 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के सहारे 30 रन बनाये। ओपनर जानी बेयरस्टो पांच रन बनाकर आउट हुए।
हैदराबाद की शुरुआत काफी निराशाजनक रही और पैट कमिंस के सामने वार्नर तथा बेयरस्टो दोनों को ही रन बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। कमिंस ने पहले तीन ओवर के स्पैल में मात्र 11 रन दिए और बेयरस्टो का विकेट लिया। कमिंस के पारी के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर बेयरस्टो को अम्पायर ने विकेट के पीछे आउट करार दिया। लेकिन बेयरस्टो ने तुरंत डीआरएस के लिए इशारा किया और अम्पायर को अपना फैसला बदलना पड़ा क्योंकि बॉल का बल्ले से कोई संपर्क नहीं हुआ था। लेकिन कमिंस ने अगली गेंद पर बेयरस्टो को बोल्ड कर दिया। हैदराबाद का पहला विकेट 24 के स्कोर पर गिरा। वार्नर ने पांडेय के साथ दूसरे विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी की। लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर वार्नर ने पुश किया और चक्रवर्ती को वापस आसान कैच थमा बैठे। हैदराबाद का दूसरा विकेट 59 के स्कोर पर गिरा। पांडेय ने साहा के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की लेकिन इस साझेदारी के दौरान भी रन गति तेज नहीं हो पायी। पांडेय अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद आंद्रे रसेल को उनकी गेंद पर कैच थमा बैठे। पांडेय का विकेट 18वें ओवर में 121 के स्कोर पर गिरा। साहा आखिरी ओवर में रन आउट हुए। उस समय टीम का स्कोर 138 रन था। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने आठ गेंदों पर नाबाद 11 रन बनाये। कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने इस मैच में सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। कमिंस ने चार ओवर में मात्र 19 रन देकर एक विकेट, चक्रवर्ती ने चार ओवर में 25 रन पर एक विकेट और रसेल ने दो ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया। हैदराबाद ने इस मैच में चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुए मिशेल मार्श की जगह मोहम्मद नबी, विजय शंकर की जगह रिद्धिमान साहा और संदीप शर्मा के स्थान पर खलील अहमद को टीम में शामिल किया जबकि कोलकाता ने भी इस मुकाबले में दो बदलाव करते हुए संदीप वारियर और निखिल की जगह टीम में क्रमशः कमलेश नागरकोटी और वरुण सीवी को शामिल किया गया।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा