जन समस्याओं का किया जाए त्वरित निस्तारण : केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार 18 सितम्बर 2020 को अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस, प्रयागराज में जनपद के विभिन्न स्थानों से आए लोगों की शिकायतों पर सुनवाई करते हुए तुरंत संबंधित अधिकारियों को सभी के साथ न्याय सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। श्री मौर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली या लापरवाही न की जाए। आम जनमानस की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से किया जाए और समयबद्ध ढंग से किया जाए। प्रयागराज प्रवास के दौरान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद के प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रयागराज में राजकीय मुख्यालयों की स्थापना एवं स्थानांतरण सहित अन्य विषयों से संबंधित ज्ञापन दिया गया। जिस पर सभी को लोकहित एवं न्याय संगत सहयोग के लिए उप मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया।