कौन सी सड़क कितनी पुरानी है और प्रतिदिन कितनी सड़कें बनती हैं, इसका ब्यौरा तैयार किया जाए : उप मुख्यमंत्री

> उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ आवास पर लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न परियोजनाओं क्रमशः वर्ल्ड बैंक-एडीबी द्वारा सहायतित योजनाओं, इण्डो नेपाल र्बाडर योजना एवं मंडल स्तरीय निरीक्षण की कार्ययोजना सम्बन्धी समीक्षा बैठक की।


> लोक निर्माण विभाग की सड़कों पर प्रत्येक 200 मी0 व 1 किमी0 पर स्टोन (पिलर) लगाए जाएं तथा उन पर किमी0 / मी0 दर्शाते हुये लोक निर्माण विभाग का नाम लिखा जाए : उप मुख्यमंत्री


 


>> जिनके नाम से सड़कें बनी हों उनके प्रशंसा पत्र उनके परिजनों को उपलब्ध कराए जाएं : उप मुख्यमंत्री


>> डाॅ एपीजे कलाम पथों के बोर्डों पर मेघावी बच्चों के फोटो व विवरण अंकित हो।


>> मेजर ध्यानचन्द विजय पथों के बोर्डों पर खिलाड़ियों के फोटो व विवरण अंकित हो।


>> जय हिन्द विजय पथ योजना के तहत शहीदों के गांवों तक बनायी जा रही सड़कों पर लगाए जाने वाले बोर्डों पर शहीद की फोटो व विवरण अंकित हो।


 


मार्गों का सुदृढ़ीकरण कर उनको उच्चीकृत किया जाए  ....


उप मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिये कि ग्रामीण मार्गों को अन्य जिला मार्गों में, अन्य जिला मार्गों को मुख्य जिला मार्गों में तथा मुख्य जिला मार्गों को राजमार्गों में बदलने के लिये प्रभावी प्रयास किए जाएं।



उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य 14 सितम्बर 2020 को लखनऊ में लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चालू कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए। (फोटो : उप मुख्यमंत्री कार्यालय)



लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सड़कों को गड्ढामुक्त करने का युद्धस्तर पर अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि मण्डलवार व जिलावार कार्ययोजना बनाकर टाइमलाइन निर्धारित करते हुये इस अभियान को सफल बनाया जाए। राजमार्ग, प्रमुख जिला मार्ग, अन्य जिला मार्ग व ग्रामीण सड़कों के नवनिर्माण व नवीनीकरण तथा गड्ढामुक्त करने का प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित करते हुये कार्य कराए जाएं। उन्होंने कहा कि सड़कों की मरम्मत, नवनिर्माण कराये जाने के कार्य से जहां प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना व लोगों को आवागमन के सुगम साधन उपलब्ध कराना है, वहीं ज्यादा से ज्यादा मजूदरों और कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि सड़कों का निर्माण रोजगार देने का अच्छा प्लेटफार्म है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार 15 सितम्बर 2020 को अपने सरकारी आवास - 7, कालिदास मार्ग पर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यों की, प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि ग्रामीण मार्गों को अन्य जिला मार्गों में तथा अन्य जिला मार्गों को मुख्य जिला मार्गों में तथा मुख्य जिला मार्गों को राजमार्गों में बदलने के लिये प्रभावी प्रयास किए जाएं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कौन सी सड़क कितनी पुरानी है, इसका वर्षवार ब्यौरा तैयार किया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि लोक निर्माण विभाग की सड़कों पर प्रत्येक 200 मी0 व 1 किमी0 पर स्टोन (पिलर) लगाए जाएं तथा उन पर किमी0/मी0 दर्शाते हुये लोक निर्माण विभाग का नाम लिखा जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण मार्ग, अन्य जिला मार्ग तथा जिला मार्गों के निर्माण में, जहां पर घनी बस्तियां व गांव पड़ रहे हों, वहां पर सीसी रोड बनाया जाए तथा ड्रेनेज की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सड़कों का मजबूत नेटवर्क बनाया जा रहा है। अधिकारी, जनसंख्या और स्थानीय आवश्यकताओं को देखते हुये सड़कों के नवनिर्माण व मरम्मत की भविष्य की भी कार्ययोजना पहले से ही तैयार रखें, उन्होंने  कहा कि कम लागत, उच्च गुणवत्ता व उच्च, नवीनतम और आधुनिक तकनीकी अपनाकर सड़कों का निर्माण अथवा उच्चीकरण अथवा नवीनीकरण के कार्य कराए जाएं। मार्गों पर रोड सेफ्टी के दृष्टिगत मार्ग सुरक्षा से सम्बन्धित बिन्दुओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा की अच्छी किस्म के बोर्ड लगाए जाएं। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि बोर्डों, पुल, पुलिया, किनारे के पेड़ों को अच्छे और टिकाऊ कलर से पेंटिंग कराई जाए। उप मुख्यमंत्री ने गैंगमैनों व मेटों को सक्रिय करने के भी निर्देश दिये।
श्री मौर्य ने निर्देश दिये कि डाॅ एपीजे कलाम पथों के बोर्डों पर मेघावी बच्चों के फोटो व अन्य विवरण, मेजर ध्यानचन्द विजय पथों के बोर्डों पर खिलाड़ियों के फोटो व विवरण तथा जय हिन्द विजय पथ योजना के तहत शहीदों के गांवों तक बनायी जा रही/मरम्मत की जा रही सड़कों पर लगाये जाने वाले बोर्डों पर सम्बन्धित शहीद की फोटो व विवरण अंकित कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि इन मेघावी छात्रों अथवा छात्राओं तथा खिलाड़ियों को लोक निर्माण विभाग की ओर से प्रशंसा पत्र उपलब्ध कराए जाएं तथा शहीदों के नाम के प्रशंसा पत्र उनके परिजनों को उपलब्ध कराए जाएं। इससे जहां प्रतिभावों को सम्मान मिलेगा, वहीं उनका उत्साहवर्धन होगा और अन्य छात्र अथवा छात्राओं व खिलाड़ियों को प्रेरणा व प्रोत्साहन मिलेगा तथा शहीदों के नाम से उनके परिजनों को दिये जाने वाले प्रशंसा पत्र से, जहां उनके परिजनों को सांत्वना मिलेगी, वहीं लोगों में देश प्रेम की भावना भी बलवती होगी। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण ने विभाग में संचालित योजनाओं की प्रगति की बिन्दुवार जानकारी दी। बैठक में सचिव लोक निर्माण विभाग समीर वर्मा, विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग राजपाल सिंह, प्रमुख अभियन्ता ए के जैन, मुख्य अभियन्ता अशोक कुमार अग्रवाल, एम डी राजकीय निर्माण निगम सत्य प्रकाश सिंघल, एम डी सेतु निगम अरविन्द श्रीवास्तव, विशेष कार्याधिकारी प्रदीप कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा