मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर सतर्कता विभाग की छापे मारी

> भ्रष्टाचार की जांच हेतु शाहजहांपुर में उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय पर छापा मारा गया।



लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा भ्रष्टाचार के मामलों में सतर्कता विभाग को कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में गुरुवार 10 सितम्बर 2020 जनपद शाहजहांपुर में उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय पर अचानक छापा मारा गया। गृह विभाग के प्रवक्ता ने उक्त जानकारी देते हुये आज यहां बताया कि सतर्कता विभाग के बरेली सेक्टर तथा जनपदीय पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से मारे गये इस छापे के दौरान भ्रष्टाचार के मामलों में सम्मिलित 15 से अधिक व्यक्तियों को पकड़ा गया है एवं 04 लाख रुपए की धनराशि बरामद की गयी है। इस दौरान कम्प्यूटर व अन्य उपकरण भी बरामद किये गये हैं व कार्यवाही प्रचलित है। 


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा