मुख्यमंत्री ने गोण्डा में कुएं की जहरीली गैस से लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद गोण्डा में कुएं में गिरे एक बछड़े को निकालने में कुएं की जहरीली गैस से लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के आश्रित को 02 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है। आपको बता दें कि कोतवाली नगर गोण्डा के पुलिस चौकी महाराजगंज के अंतर्गत स्थित राजा मोहल्ले में कुएं में गिर गए बछड़े को निकालने के प्रयास करने में 5 लोगों की मौत हुई। बताया जा रहा है कि बछड़े को बचाने के लिए एक के बाद एक 5 युवक कुए में उतरे और बेहोश होने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर की टीम द्वारा करीब 2 घंटे रेस्क्यू अभियान चलाकर कर पांचों को निकाला। जिसके बाद जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। मृतकों में 4 लोग एक ही परिवार से हैं और एक मृतक पोर्टरगंज का रहने वाला है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्यवाही में जुट गई है। कुएं में जहरीली गैस में फंसे छोटू, रिंकू, विष्णु, वैभव और मन्नू की मौत हो गई है।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा