प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर जनपद में आयोजित होगा विशेष सेवा पखवाड़ा


कानपुर (मीडिया प्रभारी, भाजपा कानपुर उत्तर)। 5 सितंबर से 14 सितंबर तक प्रदेश के सभी सेक्टर प्रमुखों व सेक्टर प्रभारियों का प्रशिक्षण शिविर संपन्न होगा, प्रदेश पदाधिकारी जिला स्तर पर प्रवास कर कर इन प्रशिक्षण सत्र का मूल्यांकन करेंगे। उक्त निर्देश गुरुवार 3 सितम्बर 2020 को भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह व प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने प्रदेश पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्षों की एक वर्चुअल बैठक में दिए। वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा सुनील बंसल ने कहा कि 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पार्टी हम सब के नेता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर जरूरतमंदों के लिए सेवा पखवाड़ा मनाएगी। मोदी जी के 70वें जन्मदिवस पर पार्टी ने यह तय किया है कि प्रत्येक जनपद में 70 स्थानों पर 70 जरूरतमंदों को जरूरत की सामग्री वितरित की जाएगी। 25 सितंबर को पं दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती बूथ स्तर पर मनाने का भी निर्णय लिया गया। वहीं 2 अक्टूबर को गांधी जी की जयंती के कार्यक्रम सभी जिला मुख्यालय पर आयोजित कर इस सेवा पखवाड़े का भी समापन किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष सुनील बजाज, बीना आर्या, कृष्ण मुरारी शुक्ला, अविनाश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई, प्रकाश पाल, कमलावती सिंह, देवेश कोरी, आदि कानपुर से उपस्थित रहें ।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा