प्रधानमंत्री के जन्मदिन को समाजवादी पार्टी ने बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया


कानपुर। गुरुवार 17 सितंबर 2020 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी ने बेरोजगार दिवस मनाया।  17 तारीख को 17:00 बजे 17 मिनट का पकौड़ा तलने, भीख मांगने और बूट पॉलिश का कार्यक्रम नीर क्षीर चौराहा काकादेव पर आयोजित किया गया। 17 तारीख 17:00 बजे 17 मिनट तक सचिन तांगड़ी और बंटी सेंगर के नेतृत्व में कई बेरोजगार नौजवानों ने पकौड़ा तलकर, भीख मांग कर और बूट पॉलिश करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया। इस कृत्य से 365 रुपए एकत्रित हुए जिसे प्रधानमंत्री को मनीआर्डर कर दिया गया है। नौजवानों से सचिन तांगड़ी ने कहा कि इस देश का व्यापारी और नौजवान आज रो रहा है और संघर्ष कर रहा है। आज ना तो रोजगार है ना ही व्यापार है। दो करोड़ रोजगार का जुमला देकर करोड़ों रोजगार छीन लिए हैं। इसी क्रम में बंटी सेंगर ने कहा कि देश के अब तक के सबसे विफल और जुमलेबाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को देश का नौजवान बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहा है क्योंकि इन 6 वर्षों के कार्यकाल में करोड़ों रोजगार छिने, व्यापारी परेशान है, अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है, जीडीपी - 24 हो गई है। बंटी सेंगर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की संविदा नीति का विरोध करते हैं, सपा सरकार आते ही इस निर्णय को पलट दिया जाएगा और आज के दिन हम सभी नौजवान शपथ लेते हैं कि जब तक मोदी - योगी की सरकार को बदल नहीं देंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। इस अवसर पर आयोजक सचिन तांगड़ी, बन्टी सेंगर, नीलम रोमिला सिंह, आशीष प्रताप सिंह, वैभव मिश्रा, विष्णु भदौरिया, सीमांत चौहान, अंकुर मिश्रा, अंकित चौरसिया, ए पी ठाकुर, मोंटी वर्मा, राजेश, हबीब खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा