राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इसरो साइबर स्पेस निबन्ध प्रतियोगिता में अविनाश पाल का तृतीय स्थान
कानपुर (का उ)। भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) द्वारा गत 03 जुलाई से 10 जुलाई 2020 के मध्य इसरो साइबर स्पेस प्रतियोगिताओं का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया था जिसके अन्तर्गत 10 जुलाई 2020 को आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कालेज कानपुर के कक्षा 12 के छात्र चि० अविनाश पाल ने राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता का विषय था "आने वाले दो दशकों में अन्तरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में अग्रिम शोध क्षेत्रों में चुनौतियाँ एवं सम्मावनायें।" ये प्रतियोगितायें कक्षा 1 से 3, कक्षा 4 से 8, कक्षा 9 से 10 तथा कक्षा 11 एवं 12 के छात्र - छात्राओं के मध्य आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में चित्रकला, मॉडल, क्विज तथा निबन्ध आदि को प्रतियोगिता दिवस पर निर्धारित समय के मध्य इसरो की वेबसाइट या मेल आईडी पर अपलोड करना था। कुल 204631 प्रतिभागियों ने इसमें पंजीकरण करवाया था। विषय का आवंटन तत्काल किया गया था। परिणाम की घोषणा शुक्रवार 25 सितम्बर 2020 को की गई। पुरस्कार तिथि अभी घोषित नहीं की गई है।