रायबरेली, कौशाम्बी, कुशीनगर के जिला जज बदले  

इलाहाबाद। (एक्सक्लूसिव) इलाहाबाद हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अजय कुमार श्रीवास्तव ने अपने एक जारी आदेश दिनांक 8 सितम्बर 2020 के तहत कौशाम्बी के जिला जज विवेक कुमार दुबे को पीठासीन अधिकारी कमर्शियल कोर्ट आगरा के पद पर स्थानांतरित कर दिया है, इसी क्रम में राम बरन सरोज पीठासीन अधिकारी मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल भदोही (ज्ञानपुर) को जिला जज कौशाम्बी के रिक्त पद पर स्थानांतरित किया है। उपरोक्त पद विवेक कुमार दुबे के आगरा स्थानांतरित होने से रिक्त हुआ है। संतोष कुमार श्रीवास्तव पीठासीन अधिकारी मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल (आगरा) को जिला जज कुशीनगर (पडरौना) के पद पर स्थानांतरित किया है। अब्दुल शाहिद ओएसडी अमेठी को जिला जज रायबरेली के पद पर स्थानांतरित किया गया है।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति