रेल उपरिगामी सेतु निर्माण के 20 चालू कार्यों हेतु धनराशि की गयी अवमुक्त
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उ प्र शासन द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों मे रेल उपरिगामी सेतुओं के 20 चालू कार्यों हेतु 90 करोड़ 13 लाख 33 हजार रुपए की अवशेष धनराशि अवमुक्त की है। इस सम्बन्ध में उ प्र शासन लोक निर्माण अनुभाग - 11 द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश के अनुसार इन 20 चालू कार्यों में वाराणसी के 02 कार्य, लखनऊ के 02 कार्य, कानपुर के 02 कार्य, प्रयागराज के 02 कार्य, गौतमबुद्धनगर, कन्नौज, इटावा, अलीगढ़, इलाहाबाद, आगरा, हाथरस, जौनपुर, फैजाबाद, जालौन, मथुरा तथा फिरोजाबाद के 01 - 01 कार्य शामिल हैं। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्माणाधीन सेतुओं को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।