सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास ही सही मायने में अंत्योदय: केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय के प्रणेता, महान विचारक एवं प्रखर राष्ट्रवादी पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयन्ती पर शुक्रवार 25 सितम्बर को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सरकारी आवास 7 कालिदास मार्ग पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अन्तिम श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन दर्शन आज भी प्रासंगिक है। हम सबको उनके जीवन कृत्यों से न केवल प्रेरणा लेनी चाहिए बल्कि उनके जीवन दर्शन को आत्मसात् करना चाहिये। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के संकल्पों को पूरा करने का कार्य किया जा रहा है। श्री मौर्य ने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के संकल्प को लेकर सरकार जो कार्य कर रही है, सही मायने में यही अंत्योदय है। उन्होने कहा कि अंत्योदय दर्शन के महान शिल्पकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान देखने का सपना देखा था, उनके दर्शन के अनुसार ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर, सरकार सबसे अन्तिम छोर के व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उनके स्वावलम्बन का मार्ग प्रशस्त कर रही है। श्री मौर्य ने कहा कि कोरोना काल में भी सरकार ने अन्तिम पायदान के व्यक्तियों तक अनेक योजनाएं संचालित कर लाभ पहुंचाया है। कोई भूखा न रहे, अंधेरे में न रहे, इसके लिये भी महत्वपूर्ण योजनाएं चल रहीं हैं। खाद्यान्न आपूर्ति भरपूर मात्रा में की जा रही है। गरीबों की आर्थिक मदद भी की जा रही है।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा