उप मुख्यमंत्री ने किसान खांडसारी उद्योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार 21 सितम्बर 2020 को अपने सरकारी आवास 7 - कालिदास मार्ग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनपद हापुड़ में आयोजित किसान खांडसारी उद्योग के कार्यक्रम का शुभारंभ किया और खांडसारी उद्योग - धंधे से जुड़े किसानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि खांडसारी उद्योग को बढ़ावा देने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस कार्य में लगे लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्हें सरकार की ओर से हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा ताकि खांडसारी उद्योग से जुड़े किसान भाइयों का विकास हो और उनका आर्थिक, सामाजिक व शैक्षिक उत्थान हो सके।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा