13 मेडिकल कॉलेजो के निर्माण हेतु चयनित परामर्शियों द्वारा कन्सेप्ट प्लान का प्रस्तुतीकरण

लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। 50.00 करोड़ रुपए से अधिक लागत के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपद औरेया, बिजनौर, बुलन्दशहर, चन्दौली, गोण्डा, कानपुर देहात, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, पीलीभीत, सोनभद्र एवं सुल्तानपुर में 13 मेडिकल कॉलेजो के निर्माण हेतु चयनित परामर्शियों द्वारा प्रमुख सचिव लोक निर्माण नितिन रमेश गोकर्ण के समक्ष कन्सेप्ट प्लान का प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रस्तुतीकरण में चयनित परामर्शियों द्वारा जनपदों में स्थित वर्तमान जिला अस्पतालों को उच्चीकरण करते हुए 500 बेड का अस्पताल बनाने हेतु कार्य योजना प्रस्तुत की। विभाग द्वारा चयनित परामर्शियों को यह निर्देश दिये गये कि अस्पतालों के उच्चीकरण हेतु उपलब्ध कराये जाने वाली नयी सुविधायें अस्पतालों में पुरानी सुविधाओं के अनुरुप एवं एमसीआई के मानकों के अनुरुप हों। प्रस्तुतीकरण का आयोजन लोक निर्माण विभाग, मुख्यालय स्थित सभागार में हुआ। प्रस्तुतीकरण के दौरान प्रमुख सचिव के अतिरिक्त, सचिव लोक निर्माण समीर वर्मा, चिकित्सा एवं शिक्षा सचिव अमित गुप्ता, प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण राजपाल सिंह, मुख्य अभियन्ता (भवन) लोक निर्माण राकेश सक्सेना, मुख्य वास्तुविद वी के टण्डन, अधीक्षण अभियन्ता, भवन सेल, विपिन कुमार राय एवं अधिशासी अभियन्ता, भवन प्रकोष्ठ खण्ड पवन वर्मा आदि उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा