आनलाइन योगा इंस्ट्रक्टर कोर्स के लिए करें 15.10.2020 तक आवेदन
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान, बेंगलूरू के साथ मिलकर आनलाइन योगा इंस्ट्रक्टर कोर्स (वाई आई सी) प्रारम्भ कर रहा है। इस पाठ्यक्रम हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर, 2020 है। आवेदन आनलाइन किए जायेंगे। आनलाइन आवेदन करने हेतु लिंक https://forms.gle/VAn6090088Z9UgXQ7पर लॉगिन करें। यह पाठ्यक्रम 16 अक्टूबर से प्रारम्भ होगा जिसकी अवधि 1 माह है। पाठ्यक्रम की अर्हता हाईस्कूल या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। पाठ्यक्रम का शुल्क 15,000 रुपए है और हिन्दी / अंग्रेजी में संचालित होगा। पाठ्यक्रम की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान, बेंगलूरू के शिक्षकों द्वारा वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से आनलाइन करायी जायेगी। कोर्स को सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को योग इंस्ट्रक्टर कोर्स का प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। पाठ्यक्रम के संबंध में अधिक जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ साइंसेस के कोआर्डिनेटर डा प्रवीन कटियार से 9415132492 पर सम्पर्क कर सकते हैं।