आत्मनिर्भर उ प्र रोजगार अभियान में अब तक नई एमएसएमई इकाईयों को 14.59 करोड़ रुपए का ऋण दिया गया : नवनीत सहगल

> आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिए निरन्तर समीक्षा व अनुश्रवण किया जा रहा है : नवनीत सहगल


> आत्मनिर्भर पैकेज के अन्तर्गत 10.536 करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृत कर वितरित किये गये हैं : नवनीत सहगल


> प्रदेश में 15,977 कन्टेनमेंट जोन हैं : नवनीत सहगल


> अब तक कुल 3,62,052 लोग पूर्णतया उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये : अमित मोहन प्रसाद



उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल व अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद 4 अक्टूबर 2020 को लोक भवन मीडिया सेण्टर में प्रेस वार्ता करते हुए।


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने रविवार 4 अक्टूबर को लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण के मामलों में कोविड पॉजीटिव के एक्टिर केस कम होने पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए बचाव और उपचार की बेहतर व्यवस्था जारी रखने के निर्देश दिए हैं। श्री सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने जनपद लखनऊ और कानपुर नगर के नोडल अधिकारियों को संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरी तेजी से कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिए निरन्तर समीक्षा व अनुश्रवण किया जा रहा है। लघु, सूक्ष्म, मध्यम एवं वृहद श्रेणी की 8. 18 लाख इकाईयां क्रियाशील हैं जिसमें 51.78 लाख श्रमिक कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर उ प्र रोजगार / स्वरोजगार सृजन अभियान में 14 मई से अब तक 4.18 लाख नई एमएसएमई इकाईयों को 14.59 करोड़ रुपए का ऋण वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 4.33 लाख इकाईयों को आत्मनिर्भर पैकेज के अन्तर्गत 10.536 करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृत कर वितरित किये गये हैं। श्री सहगल ने बताया कि प्रदेश में 15,977 कन्टेनमेंट जोन हैं जिनमें लगातार गिरावट हो रही है। उन्होंने बताया कि गृह विभाग द्वारा मॉस्क न लगाने पर कार्यवाही की जा रही है। लोगों को संक्रमण से बचने के लिए जागरुक किया जा रहा है तथा संक्रमण से बचने के प्रोटोकालों का पालन कराया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में अब तक का सर्वाधिक कुल 1,59,128 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,07,39,169 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 3,930 नये मामले आये हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5,226 व्यक्ति उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये हैं। अब तक कुल 3,62,052 लोग पूर्णतया उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 87.35 हैउन्होंने बताया कि प्रदेश में 46,385 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में 21,648 लोग हैंउन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 3,486 लोग ईलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से पिछले 24 घन्टे में 2248 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया है। अब तक 1,17,297 लोग ई-संजीवनी पोर्टल द्वारा चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर चुके हैंउन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,30,570 क्षेत्रों में 4,00,350 सर्विलांस टीमों के माध्यम से 2,60,59,992 घरों के 12,90,63,390 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। श्री प्रसाद ने बताया कि नॉन कोविड केस का भी सरकारी अस्पतालों में मॉनीटरिंग की जा रही है। इसके अन्तर्गत पिछले साल 01 सितम्बर से 03 अक्टूबर के मध्य 23,298 मेजर सर्जरी हुई, जबकि इसी दौरान इस साल 16,827 मेजर सर्जरी हुई है। प्रदेश में पूल टेस्ट के अन्तर्गत कल 3213 पूल की जांच की गयी


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा