अनुमति प्राप्त होने के उपरान्त ही किया जायेगा सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन

प्रयागराज। शासन के 08.11.2019 के पत्र गृह (पुलिस) अनुभाग-4, के क्रम में जनपद प्रयागराज में मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन / जुलूस / आन्दोलन / सार्वजनिक कार्यक्रमों आदि हेतु धरना स्थल के रूप में पत्थर गिरजाघर, सिविल लाइन्स के निकट राजकीय बालिका इण्टर कालेज की खाली करायी गयी भूमि को जिलाधिकारी, प्रयागराज भानु चन्द्र गोस्वामी द्वारा चिन्हित किया गया है। जनपद मुख्यालय स्तर पर भविष्य में सभी धरना-प्रदर्शन / जुलूस / आन्दोलन / सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन पत्थर गिरजाघर, सिविल लाइन्स के निकट राजकीय बालिका इण्टर कालेज की खाली करायी गयी भूमि पर नियमानुसार अनुमति प्राप्त होने के उपरान्त ही किया जायेगा। इसके अतिरिक्त किसी अन्य स्थल पर धरना-प्रदर्शन / जुलूस / आन्दोलन / सार्वजनिक कार्यक्रम प्रतिबन्धित कर दिया गया है। इसके उल्लघंन की दशा में नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।


 


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी