बचपन


ममता सिंह


 


वो बचपन की यादें, हम कैसे भुला दें?


वो स्कूल की क्लास मिल जाये काश !!!


वो पेन्सिल के छिलकों से रबर बनाना


कपड़े के जुतों पर चाँक लगाना


सब याद आता है, पुराना जमाना !!!


स्कूल की परेड में लेझम बजाना


लड्डू के लालच में स्कूल जाना


वो बचपन की यादें, हम कैसे भुला दें?


वो गोल बन्द रिक्शे में स्कूल जाना


उतरके चढ़ाई पे धक्का लगाना सब याद आता है, पुराना जमाना !!!


लकड़ी के डंडे से टायर चलाना


वो तितली पकडने दौड़ लगाना


वो बचपन की यादें, हम कैसे भुला दें?


स्याही टपकने पर बालों में पोछना


बालों की गाठों का डांट के बचाना


सब याद आता है, पुराना जमाना !!!


सहपाठी की टीचर से मार पड़वाना


हाँथ लगाके वो चुगली बताना


वो बचपन की यादें, हम कैसे भुला दें ?


वो स्कूल की क्लास मिल जाये काश!!!


बहुत याद आता है, पुराना जमाना !!!


 


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा