दरों के निर्धारण के संबंध में सभी राजनीतिक दलों की बैठक संपन्न
कानपुर। बुधवार 7 अक्टूबर को कोषागार कार्यालय कानपुर नगर में मुख्य कोषाधिकारी यशवंत सिंह की अगुवाई में उदय सिंह कोषाधिकारी एवं कमल किशोर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में 218 घाटमपुर अनुसूचित जाति विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उप निर्वाचन 2020 में प्रयुक्त होने वाली सामग्री की दरों के निर्धारण के संबंध में सभी राजनीतिक दलों की बैठक 05.10.2020 को आहूत की गई थी बड़े जद्दो जहद के बाद समाप्त हुई। भाजापा के किसी प्रतिनिधि ने बैठक में अपनी उपस्थिति नहीं दर्ज कराई। इस अनुरोध के साथ की निर्वाचन के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यों एवं सामग्री की दरों के निर्धारण हेतु निर्णय किए जा सके इस सम्बन्ध में पुनः आज राजनीतिक दलों व मुख्य कोषाधिकारी की बैठक में आपसी सहमति बन गयी और राजनैतिक दलों तथा जिला प्रशाशन ने होने वाले घाटमपुर विधानसभा के उप चुनाव में राजनैतिक दल कपड़े के झंडे की कीमत 4 रुपये चाहते थे परन्तु जिला प्रशाशन ने 10 रुपये निर्धारित किये, तोरण गेट का निर्माण जिला प्रशाशन द्वारा 1200 रुपये निर्धारित करना चाहती थी राजनैतिक दलों द्वारा उसका 900 रुपये की बात रखी परन्तु जिला प्रशाशन और राजनैतिक दलों ने 1000 रुपये में सहमती बनायी। शंकर दत्त मिश्रा-कांग्रेस , सुरेश गुप्ता-रालोद, राम शंकर कुरील-बसपा, सोमेन्द्र शर्मा-सपा ने बाज़ार का सर्वेक्षण करके उक्त वस्तुओं के रेट निर्धारिक किये और जिस पर सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्षों व प्रतिनिधियों के अपनी सहमती प्रदान करते हुए सभी ने हस्ताक्षर कर विभिन्न कार्यों / व्ययों की स्वीकृत प्रदान करी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की राजनैतिक दलों के प्रत्याशी या निर्दलीय प्रत्याशी जो अपना नामांकन घाटमपुर उप चुनाव में कराएंगे उन्हें बैंक का नया खाता खोलना होगा जिसमें सिर्फ चुनाव से सम्बंधित खर्च होंगे अन्य कोई खाता मान्य नहीं होगा। बैठक में ऊषारानी कोरी, शंकर दत्त मिश्रा कांग्रेस, सुरेश गुप्ता प्रांतीय प्रवक्ता रालोद, रामशंकर कुरील अध्यक्ष बसपा, के के शुक्ला, सोमेन्द्र शर्मा सपा, राम प्रसाद कनौजिया सचिव सीपीआई, उमाकान्त सचिव सीपीएम उपस्थित थे।