ईओ ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत कार्यवाही की समीक्षा की


उन्नाव। बुधवार 7 अक्टूबर को नगर पालिका परिषद, गंगाघाट कार्यालय में जिला मलेरिया अधिकारी उन्नाव रमेश चंद्र यादव द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 से 31 अक्टूबर 2020 के अंतर्गत करायी जा रही कार्यवाही की निगरानी करते हुए फोगिंग, एंटी लार्वा छिड़काव, स्वच्छ जलापूर्ति आदि का विस्तृत परीक्षण किया गया तथा अभियान के अंतर्गत निर्देश दिए गए कि वार्डों में विशेष चौकसी बरती जाए। अभियान में सदस्यगण से सतर्कता तथा अभियान को सफल बनाये जाने हेतु अपील की गई। बैठक में अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार मिश्र, जिला समन्वयक पाथ बुन्देल सिंह, सदस्य प्रदुम्न मिश्र, सदस्य उर्मिला, सदस्य गोकुल, स्वछ भारत मिशन प्रभारी अनूप कुमार शुक्ल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री