अब सदी बदल गई है सोच भी बदलनी है और नई सदी के हिसाब से देश को भी बदल करके बनाना है : प्रधानमंत्री
> हमीरपुर में 66 मेगावॉट के धौलासिद्ध हाइड्रो प्रोजेक्ट को स्वीकृति दे दी गई है : प्रधानमंत्री
> बिचौलियों को बढ़ावा देने वालों ने देश के किसानों की स्थिति बाद से बदतर कर दी थी : प्रधानमंत्री
> प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से हिमाचल के सवा 9 लाख किसान परिवारों के बैंक खाते में भी लगभग 1000 करोड़ रुपए जमा किए गए हैं : प्रधानमंत्री
> समाज और व्यवस्थाओं में सार्थक बदलाव के विरोधी जितनी भी अपने स्वार्थ की राजनीति कर लें, ये देश रुकने वाला नहीं है : प्रधानमंत्री
मनाली मत जइयो,
राजा के राज में।
जइयो तो जइयो,
उड़िके मत जइयो,
अधर में लटकीहौ,
वायुदूत के जहाज़ में।
जइयो तो जइयो,
सन्देसा न पइयो,
टेलिफोन बिगड़े हैं,
मिर्धा महाराज में।
03 अक्टूबर, 2020 को सोलंग घाटी, हिमाचल प्रदेश में अभिनंदन कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर।