खनन कार्यों में बिचैलियों, दलालों के माध्यम से संगठित अपराध करने वाले लोगों को बक्शा नहीं जायेगा : रोशन जैकब

अवैध खनन अथवा परिवहन पर प्रवर्तन कार्यवाही की गयी तेज


> खनन निदेशक डाॅ रोशन जैकब ने बांदा में किया औचक निरीक्षण।


> अवैध खनन व परिवहन के सन्दर्भ में 7 व्यक्तियों के विरुद्ध की गयी एफआईआर।



खनन निदेशक डॉ रोशन जैकब 29 सितम्बर 2020 की देर रात बांदा के अन्तर्गत मध्य प्रदेश से आने वाले खनिज के वाहनों की आकस्मिक रूप से जांच करती हुईं।


लखनऊ, 30 सितम्बर 2020। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उ प्र की निदेशक डाॅ रोशन जैकब ने 29 / 30 सितम्बर 2020 की रात 12 बजे से प्रातः 5 बजे के मध्य जनपद बांदा के गिरवा न नरैनी थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत मध्य प्रदेश से आने वाले खनिज के वाहनों की आकस्मिक रूप से जांच की, जांच के दौरान मध्य प्रदेश के कुछ वाहन परिवहन परिपत्र के बिना तथा कई वाहन ओवर लोड पाये गये। जांच के समय जनपद बांदा के नदी तल से लगे टीलों से बालू, मोरम के अवैध खनन कर ओवर लोडेड वाहन बिना परिवहन प्रपत्र के पाये गये। इस सम्बन्ध में डाॅ जैकब ने सम्बन्धित परिवहनकर्ताओं अथवा वाहन स्वामियों के विरुद्ध  एफआईआर दर्ज करने तथा सम्बन्धित से खनिज मूल्य वसूल करने के निर्देश खान अधिकारी बांदा को दिये। इसके साथ ही खनिज न्यास निधि से चिन्हित स्थानों जैसे नरैनी चैराहा, गिरवा थाने के आगे, मटौंध थाना के आगे हाई रिजूलेशन आईपी कैमरा स्थापित किये जाने तथा जनपद मुख्यालय पर कमाण्ड सेन्टर बनाकर कैमरा को इंटीग्रेट कर नियमित अनुश्रवण किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी बांदा को दिये। डाॅ जैकब के निर्देश पर 07 संदिग्ध व्यक्तियों, जो वाहनों को अवैध रूप से निकासी कराने के लिये बिचैलिये का कार्य करते हैं, को नरैनी व गिरवा थाने में निरुद्ध किया गया तथा उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी। जनपद फतेहपुर एवं रायबरेली में उपखनिजों का भारी मात्रा में ओवर लोड वाहनों का परिवहन पाया गया, जो मध्य प्रदेश एवं स्थानीय जनपदों के खनन क्षेत्रों से आ रहे हैं। इस सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों द्वारा ओवरलोडिंग को रोके जाने हेतु कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं किये जाने पर सम्बन्धित खान अधिकारियों को प्रतिकुल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश, डाॅ जैकब ने दिये। जनपद बांदा के ग्राम रिसौरा (पाड़ादेव) में 25 तथा 26 सितम्बर की रात्रि में बालू अथव मोरम के अवैध खनन के दौरान मजदूर की हुयी मौत के सम्बन्ध में दोषियों के विरुद्ध तत्काल मुकदमा पंजीकृत कराने के निर्देश खान अधिकारी बांदा को दिये गये। जनपद बांदा के ग्राम लहुरेटा मऊ व राजघाट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमें नदी तल के किनारे निजी भूमि के टीलों से बालू अथवा मोरम का अवैध खनन कर गांव में अवैध भण्डारण कर ट्रकों से निकासी की शिकायत की पुष्टि हुयी, इस सम्बन्ध में इन गांवों तथा ऐसे अन्य ग्रामों में बालू अथवा मोरम के अवैध भण्डारण को जब्त करने तथा सम्बन्धित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने के आदेश खान अधिकारी बांदा को दिये, इसके साथ ही इन ग्रामों से व्यवसायिक स्तर पर ट्रकों से मोरम के अवैध परिवहन को नियंत्रित करने हेतु निकासी मार्ग, जो मुख्य सड़क मार्ग पर जुड़ते हैं, वहां सीसीटीवी कैमरा स्थापित कर नियमित निगरानी कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारी बांदा को दिये गये।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा