महापौर ने चट्टा संचालक को दिया अल्टीमेटम


निराला नगर में डुगडुगी बजाकर स्वच्छता जागरुकता अभियान के तहत जनता सौगंध दिलातीं भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल, महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक महेश त्रिवेदी।


कानपुर। बुधवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने वार्ड 7 निराला नगर मे भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल, विधायक महेश त्रिवेदी व क्षेत्रीय पार्षद गिरीष चन्द्रा के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के अंतर्गत डुगडुगी बजाकर महापौर ने जनता को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया और स्वच्छता अभियान पार्षद कर्यालय से निराला नगर की विभिन्न गलियों में पैदल मार्च कर जनता से मिलकर चलाया गया। महापौर ने कानपुर शहर को स्वच्छ रखने के लिए लोगों से अपील की। अभियान के दौरान गली से निकलते समय अचानक उनकी नजर एक मकान के बाहर गोबर से भरी नाली पर पड़ी। नाली देखकर सामने बने घर के अन्दर चल रहे भैंस के चट्टे में बंधी लगभग 20 भैसें देखकर नाराजगी व्यक्त की। चट्टा मालिक नारायण को चट्टा हटाने के लिए एक महीने का अंतिम चेतावनी दे कर छोड़ दिया। प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष अखिलेश अवस्थी, मनीष त्रिपाठी, अंकित शर्मा, ज्ञानू मिश्रा, राहुल तिवारी, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री