मुख्यमंत्री ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री रशीद मसूद के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री रशीद मसूद के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद का रुड़की में देहांत हो गया है, काजी रशीद मसूद को रुड़की के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। इससे पहले काजी रशीद मसूद कोरोना संक्रमित होने के कारण 25 दिन से उनका इलाज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा था। जहां उनके स्वास्थ्य में सुधार आया था, जिसके बाद उन्हें उनके निवास सहारनपुर लाया गया था। रशीद मसूद के भतीजे इमरान मसूद ने बताया कि काजी रशीद मसूद को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण हो गया था जिसके बाद उनको दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहां उनके स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद वो वापस सहारनपुर आ गए थे लेकिन उसके बाद फिर उनकी तबीयत खराब होने के कारण उनको रुड़की के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार सवेरे उनकी मृत्यु हो गई। शाम 5 बजे उन्हें गृह नगर गंगोह में सुपुर्द ए खाक किया गया।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री