मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा अंदाज में 57 रनों से हराया

> मुंबई की टीम तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गयी है वहीं राजस्थान तीसरी हार के बाद सातवें स्थान पर खिसक गयी है।


> सूर्य कुमार यादव ने 47 गेंदों पर नाबाद 79 रन में 11 छक्के और दो छक्के लगाए।


> मुंबई इंडियंस की तरफ से सूर्य ने पांचवें विकेट के लिए हार्दिक पांड्या के साथ 38 गेंदों पर 75 रन की महत्वपूर्ण अविजित साझेदारी की।


> मुंबई इंडियंस की तरफ से ईशान किशन और राजस्थान रॉयल्स से युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन खाता खोले बिना आउट हुए।


> राजस्थान की शुरुआत खराब रही और उसने 12 रन तक तीन विकेट गंवा दिए।


> राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोस बटलर ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 44 गेंदों पर 70 रन में चार चौके और पांच छक्के लगाए।



मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में ड्रीम 11 आईपीएल के सीज़न 13 के मैच 20 की प्रस्तुति के दौरान मुंबई इंडियंस के सूर्य कुमार यादव को मैन ऑफ द मैच मिला। 


अबु धाबी (वार्ता)। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव की नाबाद 79 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी और जसप्रीत बुमराह (20 रन पर चार विकेट) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल मुकाबले में मंगलवार को एकतरफा अंदाज में 57 रन से हरा दिया। मुंबई ने इस तरह पांच साल के बाद आईपीएल में राजस्थान पर जीत दर्ज की। मुंबई ने 20 ओवर में चार विकेट पर 193 रन का बड़ा स्कोर बनाया और राजस्थान को शुरुआत में झकझोरने के बाद उसकी चुनौती को 18.1 ओवर में 136 रन पर थाम लिया। मुंबई की छह मैचों में यह चौथी जीत है और उसके आठ अंक हो गए हैं। मुंबई की टीम तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गयी है। राजस्थान को दूसरी तरफ पांच मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है और वह सातवें स्थान पर खिसक गयी है। सूर्य ने 47 गेंदों पर नाबाद 79 रन में 11 छक्के और दो छक्के लगाए जबकि राजस्थान की तरफ से जोस बटलर ने सर्वाधिक 70 रन बनाये। मुंबई की जीत और बड़े स्कोर का श्रेय जाता है सूर्य कुमार को, जिन्होंने साहसिक बल्लेबाजी की और मैदान में चारों तरफ शॉट खेले। सूर्य को 19वें ओवर में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की चौथी गेंद हेलमेट पर लगी जिससे वह कुछ देर के लिए असहज नजर आये लेकिन फिर संभल कर अगली गेंद को उन्होंने विकेटकीपर के सिर के ऊपर से छक्के के लिए निकाल दिया। सूर्य ने 47 गेंदों पर नाबाद 79 रन में 11 छक्के और दो छक्के लगाए। उन्होंने आईपीएल का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। सूर्य के कई शॉट ने एबी डिविलियर्स के शाटों की याद दिला दी। सूर्य ने इस सत्र का अपना पहला अर्धशतक और ओवरआल आठवां अर्धशतक बनाया। सूर्य ने पांचवें विकेट के लिए हार्दिक पांड्या के साथ 38 गेंदों पर 75 रन की महत्वपूर्ण अविजित साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी तीन ओवर में 51 रन ठोके। अंतिम ओवर में 17 रन पड़े। पांड्या ने 19 गेंदों पर नाबाद 30 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। पांड्या ने अपना पहला छक्का अंकित राजपूत के पारी के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर मारा।  मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित ने 23 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 35 रन बनाये जबकि क्विंटन डी कॉक ने 15 गेंदों पर 23 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। ईशान किशन खाता खोले बिना और क्रुणाल पांड्या 12 रन बनाकर आउट हुए लेकिन इसके बाद सूर्य और हार्दिक ने बेहतरीन साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर पर पहुंचा दिया। राजस्थान की तरफ से श्रेयस गोपाल ने चार ओवर में 28 रन देकर रोहित और किशन के विकेट लिए। पदार्पण मैच खेल रहे तेज गेंदबाज 19 साल के कार्तिक त्यागी ने डी कॉक को पवेलियन भेजा जबकि क्रुणाल को जोफ्रा आर्चर ने आउट किया। मुंबई इंडियंस की टीम ने इस मुकाबले के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया जबकि राजस्थान की टीम ने तीन बदलाव किये और कार्तिक त्यागी को आईपीएल में अपना पहला मुकाबला खेलने का मौका दिया। त्यागी ने चार ओवर में 36 रन देकर एक विकेट लिया। आर्चर ने चार ओवर में 34 रन दिए। अंकित राजपूत ने चार ओवर में 42 रन लुटाये। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत खराब रही और उसने 12 रन तक तीन विकेट गंवा दिए। युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल खाता नहीं खोल सके जबकि कप्तान स्टीवन स्मिथ छह रन बनाकर आउट हुए। संजू सैमसन को उनके बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल का नुकसान उठाना पड़ रहा है। चौथे नंबर पर उतरे सैमसन का भी खाता नहीं खुला। जायसवाल और सैमसन को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया जबकि स्मिथ का विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया। जोस बटलर ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 44 गेंदों पर 70 रन में चार चौके और पांच छक्के लगाए। उन्होंने महिपाल लोमरोर के साथ चौथे विकेट के लिए 30 रन और टॉम करेन के साथ पांचवें विकेट के लिए 56 रन जोड़े। लोमरोर ने 11 रन बनाये और उन्हें लेग स्पिनर राहुल चाहर ने पवेलियन भेजा। बटलर पांचवें बल्लेबाज के रूप में 98 के स्कोर पर आउट हुए। उनका विकेट जेम्स पेटिनसन ने लिया और कैच कीरोन पोलार्ड ने बेहतरीन अंदाज में सीमा रखा पर लपका। राजस्थान के 98 रनों में 70 रन का योगदान अकेले बटलर का था। बटलर के आउट होते ही राजस्थान का संघर्ष समाप्त हो गया। करेन 15 रन बनाकर पोलार्ड का शिकार बने। राहुल तेवतिया पांच और श्रेयस गोपाल एक रन बना सके। तेवतिया और गोपाल के विकेट बुमराह ने 16 वें ओवर में लिए। बुमराह ने जोफ्रा आर्चर को आउट कर अपना चौथा विकेट लिया जबकि पेटिनसन ने अंकित राजपूत को आउट कर राजस्थान की पारी निपटा दी। आर्चर ने 11 गेंदों में 24 रन बनाये। बुमराह ने 20 रन पर चार विकेट, बोल्ट ने 26 रन पर दो विकेट, पेटिनसन ने 19 रन पर दो विकेट, चाहर ने 19 रन पर एक विकेट और पोलार्ड ने 24 रन पर एक विकेट लिया।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा